सूचना विभाग परिवार शोकाकुल-पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति
मीरजापुर 19 नवम्बर 2023- वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जायसवाल उर्फ ’’लल्लू भैय्या’’ के दिनांक 18/19 नवम्बर 2023 की मध्य रात्रि आकस्मिक निधन की सूचना पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनके प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की गयी। उन्होने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार श्री जायसवाल के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नार्दन इंडिया पत्रिका (एन0आई0पी0) प्रयागराज से प्रकाशित अंग्रेजी समाचार पत्र के जनपद मीरजापुर में एन0आई0पी0 के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत मृदुभाषी रवीन्द्र जायसवाल उर्फ लल्लू भैय्या के आकस्मिक निधन से सूचना विभाग परिवार एवं पत्रकारिता जगत शोकाकुल हैं। श्री जायसवाल जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रहे है तथा प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य इनका अच्छा व्यवहार व विचार रहा है। श्री जायसवाल सूचना विभाग के काफी दिनो तक मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे हैं। जिला सूचना कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुये उन्हे शोक संवेदना भी व्यक्त की गयी। जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे इस दुख की घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ है।
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि हम सभी दुखद समय में मेरे विचार और प्रार्थनाए आपके और आपके परिवार के साथ है ऐसे अद्भुत व मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्ति के निधन पर मेरी गहरी संवेदना हैं। दो मिनट का मौन रखने वालों में पत्रकार सलिल पाण्डेय, मनोज शुक्ला, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत दूबे, महेश रावत,
इरफान कुरैशी, खुर्शीद भारती, मुहीद मिर्जापुरी एवं अताउल्ला खाॅं उपस्थित रहे।
Our partners have opened a new site vipeth.site I personally supervise the work of employees. In honor of the new year we are giving new users a registration bonus with promo code: NEWUSER24. It gives +70% on the first deposit. Soon we will introduce new artificial intelligence for better work.