MIRZAPUR-9453821310-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्ज़ापुर में बयान:-
माँ विंध्यवासिनी की धरती को नमन करता हूँ। माँ गंगा के तट पर रह कर देश के लिए काम मौका है इसका नमन कर रहा हूँ
पूरे देश के अंदर अलग अलग राज्यो में जाने का अवसर मिला है बीजेपी के लिए पूरे देश मे एक लहर है फिर एक बार मोदी सरकार
बंगाल ,असम, तमिलनाडु आंध्र हर ओर एक ही आवाज है। फिर एक बार मोदी सरकार की।
#हमारे जितने भी सहयोगी दल है उन्होंने नेता के रूप में मोदी का चयन किया है काग्रेज़ से पूछेगे गे पीएम पद का उमीदवार कौन है तो उनके पास जबाब नहीं है क्यो की उन्हों पता है उनकी सरकार नहीं बन रही।
सपा बसपा गठाबन्ध से पूछिए तो सपा से कहेंगे वह अखिलेश और बसपा के लोगो से पूछे तो वह मायावती को पीएम बनाने के लिए गहेगें। एक नया प्रत्योग 2014 में यूपी की जनता ने किया है बहुजन समाजवादी पार्टी को अण्डा देना शुरू कर दिया है।सपा बसपा गठबंध भी 23 को जीरो के आंकड़े पर पहुचेगा।
दुनिया का सबसे योग्य नेतृत्व मोदी का है।
सभी हमारे मित्र सयोगी दल 543 सीटों पर चुनाव लड़ा रहे है।
वह मोदी को क्यो रोकना चाहते है उन्हें पता है कि अगले पांच साल जेल जाने को है इस लिए रोकते है।
उन्हें पता है किअगर मोदी आ जाएंगे तो किसी को छोड़ेंगे नहीं जैसे कांग्रेस के मामा क्रिश्चियन मिशेल को इटली से पकड़ कर ला कर बंद कर दिया ऐसे ही ना जाने कितने ही मामा कितने कांटा लोग अब अंदर जाने वाले हैं इस भय से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का विरोध प्रारंभ कर दिया।
मोदी ने पांच वर्ष में जितनी योजनाएं दिया है कोई जाति देख कर दिया है क्या । मोदी जी ने पीएम बनते समय कह दिया था। कि भारत का निवासी हूँ मेरा धर्म राष्ट्र धर्म है।
सभी के हितों के।लिए काम करूंगा।
डेढ़ करोङ गरीबो को।मकान 7 करोङ को रशोई गैस
15 करोङ नवजवानों को मुद्रा योजम में जोड़ा।
आप सभी सौभाग्य साली है अनुप्रियां को चुना वह मंत्री बानी उन्होंने 50 करोङ लोगो को आयुष्मान भारत का कार्ड दिया।यह जाति क्षेत्र और भाषा के नाम पर नहीं बनाता। किसी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने जब मकान खाली करने का समय आया तो टोटी चोरी कर ले कर चले गगये। आप ने देखा होगा।
यह चुनाव देश का है मेरा देश खुशहाल रहेगा तो सभी खुशहाल रहेगे।
पूरे देश मे नारा गुज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है।
हम लोगों के नाम से ही आतंकवादी दूर दूर तक कदम नहीं रखते हैं हम लोगो ने भारत में ऐसी फुल प्रूफ व्यवस्था दी है आपने 5 वर्षों में मोदी के शासन में कहीं विस्फोट होते देखा है क्या सपा बसपा कांग्रेस सरकार में राम जन्मभूमि पर आतंकवादी हमला हुआ था आतंकवादी कौन सी पार्टी की झंडा लेकर गए थे समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर गए थे संकट मोचन मंदिर में आतंकी हमला हुआ था लखनऊ अयोध्या वाराणसी में हमला हुआ सपा बसपा कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों की प्रति नरम रवैया रखती थी लोग यही हमें डराते थे कुम्भ में इतना बड़ा आयोजन होगा कोई घटना हो जाएगा मैंने कहा था आयोजन कर रहे तो रास्ता भी देंगे किसी को कोई समस्या आने नहीं देंगे गंगा जी में जल निर्मल होगा दुनिया को बुलाएंगे
चुनाव से पहले कुम्भ को लेकर लोग डराते थे।कि आतंकवादी बम विस्फोट करेगे। हमने कहा कि हमारे नाम से ही आतंकवादी घबड़ाते थे।
हम लोगों के नाम से ही आतंकवादी दूर दूर तक कदम नहीं रखते हैं हम लोगो ने भारत में ऐसी फुल प्रूफ व्यवस्था दी है आपने 5 वर्षों में मोदी जी के शासन में कहीं विस्फोट होते देखा है क्या सपा बसपा कांग्रेस सरकार में राम जन्मभूमि पर आतंकवादी हमला हुआ था आतंकवादी कौन सी पार्टी की झंडा लेकर गए थे समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर गए थे संकट मोचन मंदिर में आतंकी हमला हुआ था लखनऊ अयोध्या वाराणसी में हमला हुआ सपा बसपा कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों की प्रति नरम रवैया रखती थी लोग यही हमें डराते थे कुम्भ में इतना बड़ा आयोजन होगा कोई घटना हो जाएगा मैंने कहा था आयोजन कर रहे तो रास्ता भी देंगे किसी को कोई समस्या आने नहीं देंगे गंगा जी में जल निर्मल होगा दुनिया को बुलाएंगे
अयोध्या में जो बम विस्फोट हुआ था आतंकवादी सपा का झंडा ले कर गए थे।
#मैंने कहा आयोजन कर रहे तो व्यबस्था भी कुम्भ में देगे।हमने कह कर दिखाया।
हमने सरकार बनने पर लघु सीमांत किसान का लोन माफ किया था। एंटी रोमियो बनाया।54 हजार भूमि को भू माफियाओं से मुक्त करवाया।
#अपराधी के लिए प्रदेश में कोई जगह नही। प्रदेश के अंडर हर नागरिक को सुरक्षा देने की जिमेदारी मेरी है किसी को सरकारी सप्पति के लूट की इजाजत नहीं देंगे।
#सपा और बसपा की सरकार में बिजली मिलती थी क्या हमने दो वर्ष से लगातार दे रहे है।किसी जाति मजहब के बिना देखे। हमारी लड़ाई आतंकवाद और भरष्टचार के खिलाफ है।
#आप ने देखा होगा पीएम मोदी को सुनते हुए उन्होंने कहा मेरे लिए देश पहले है क्या काग्रेज़ और सपा का नेता कोई बोलेगा।
#मायावती से पूछना चाहता हूँ वह भीम राव अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है मैं पूछता हूँ सपा जिसने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गाली दिया।मायावती जी उन्ही के साथ मंच शेयर करती है। आखिर कौन सी मजबूरी है