9453821310-विंध्यवासिनी नवरात्र मेला को प्रांतीय दर्जा मिलने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जताया आभार
-प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
मिर्जापुर
मां विंध्यवासिनी के नवरात्र मेले को प्रांतीय दर्जा दिए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करने का अनुरोध किया है। साल के दोनों नवरात्रों में यहां पर लाखों की संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु आते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सांस्कृतिक एजेंडे पर काम करते हुए बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी शक्ति पीठ सहित प्रदेश के तीन शक्तिपीठों के मेलों को राज्यस्तरीय दर्जा प्रदान किया है। अब इन मेलों का प्रबंधन राज्य सरकार करेगी। प्रांतीयकरण के फैसले से अब यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी के नवरात्र मेले का प्रांतीय करण करते हुए राष्ट्रीय मेला घोषित किए जाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने पिछले साल 14 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था और इस संबंध में केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से वार्ता भी की थीं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा गया है कि विंध्याचल शहर के मध्य में मां विंध्यवासिनी का विशाल भव्य मंदिर है। विंध्याचल को मां विंध्यवासिनी धाम एवं आस्था का प्रतीक के रूप में जाना जाता है। करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रति वर्ष आते हैं। प्रत्येक वर्ष में दो बार आश्विन और चैत्र माह में नवरात्र के नौ – नौ दिन मां विंध्यवासिनी मेले का आयोजन परम्परागत ढंग से कयिा जाता है। मां विंध्यवासिनी के साथ ही मां महाकाली (कालीखोह), मां अष्टभुजा मंदिर के दर्शन का भी अधिक महत्व है। तीनों मंदिर तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित हैं। नवरात्र में श्रद्धालु तीनों मंदिरों पर जाकर त्रिकोणीय दर्शन का लाभ उठाते हैं। दोनों नवरात्रों में भारी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल आते हैं।
होम समाचार