VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 20 मार्च, 2021/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम क्रियान्वन विभाग उत्तर प्रेदश सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रम मे प्रदेश मे विन्ध्याचल मण्डल को विकास एजेण्डा कार्यक्रम के मण्डलवार रैकिंग मे लगातार दूसरी बार पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि जनपद भदोही को दूसरा तथा जनपद मीरजापुर को पाॅचवा स्थान एवं जनपद सोनभद्र को निर्धारित सूचकांकवार ग्रेडिग मे चौदहवा स्थान प्राप्त हुआ है। मण्डलायुक्त ने बताया कि विन्ध्याचल मण्डल शासन की प्राथमिकता वाले विकास एजेण्डा मे 54 कार्यक्रमो मे ए श्रेणी 10 कार्यक्रमो मे बी 02 कार्यक्रमो मे बी0 06 कार्यक्रमो डी0 तथा 01 कार्यक्रम मे एन0 श्रेणी की ग्रेडिंग प्राप्त हुयी हैं। इसी प्रकार जनपद मीरजापुर व भदोही मे 52 कार्यक्रमो मे ए श्रेणी तथा जनपद सोनभद्र 49 कार्यक्रमो मे ए श्रेणी प्राप्त करते हुये विन्ध्याचल मण्डल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी मीरजापुर श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी एवं जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह एवं तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियो को बधाई देते हुये कहा है कि अधिकारियो के लगन व मेहनत से विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त हुआ है इसे आगे बनाये रखने के लिये भी और मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि आगे भी मण्डल व जनपद रैकिंग मे आगे आ सके।
विकास की मुख्य धारा मे प्रदेश मे पहले पायदान पर खड़ा विन्ध्याचल मण्डल ,जनपद भदोही दूसरा व मीरजापुर पाॅचवे स्थान पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5