9453821310-छानबे। छेत्र में विधि बिधान पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजन क्षेत्र के विद्यालयों मे सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास मनाया गया ।एस एस इंटरनेशनल ,स्कूल नीबीगहरवार मे बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मांँ सरस्वती की पूजा अर्चना और प्रार्थना की ।तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर प्रबंधक रमेश सिंह प्रमोददुबे पिंटू दुबे आदि मौजूद रहे ।इसीक्रम मे मोहनपुर स्थित गुलाबकली बालिका इंटर कालेज सम्राट अशोक इंटर कालेज विहसडाकला बाबू धनश्याम सिंह इंटर कालेज सिहावल बाबू हिंछलाल यादव इंटर कालेज गोडसर सूर्यपाल सिंह इंटर कालेज सिंधुरिया प्रभु नाथ इंटर कालेज गैपुरा मनमाधव इंटर कालेज बिजयपुर सहित अन्य विद्यालयों मे सरस्वती पूजन किया गया ।इस मौके पर धीरेंद्र बहादुर सिंह सुरेंद्र सिंह केशराज यादव संतोष पांड़ेय चंद्र शेखर कुशवाहा सूर्यमणि राम कैलाश आदि रहे ।
विधि बिधान पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5