समाचारविन्ध्य कारीडोर, 26 व 27 दिसम्बर को लिखित दे सकत हैं आपत्ति-MIRZAPUR

विन्ध्य कारीडोर, 26 व 27 दिसम्बर को लिखित दे सकत हैं आपत्ति-MIRZAPUR

विन्ध्य कारीडोर 26 व 27 दिसम्बर को लिखित दे सकत हैं आपत्ति

मीरजापुर, 23 दिसम्बर 2019- नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव ने जानकारी देेते हुये बताया कि विन्ध्याचल में प्रस्तावित विन्ध्य कारीडोर आज तहसील व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा थाना गली, कचैडी गली, पुरानी वीआईपी व नई वीआईपी मार्ग के चैडीकरण व सुन्दरीकरण के लिये आज विभिन्न अधिकारियों के द्वारा सर्वे कराया गया, जिसकी सूची आज दिनांक 23 दिसम्बर 2019 को विन्ध्य विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन प्रभावित लोगों के सामने सूची पढी गयी। उन्होंने बताया कि सूचीका विधिवत निरीक्षण करने व किसी प्रकार की आपत्ति आदि देने के लिये दिनांक 26 व 27 दिसम्बर 2019 को निर्धारित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि इन चार मार्गो में प्रळाावित किसी को सूची का निरीक्षण करना हो या किसी प्रकार आपत्त् िदेनी हो वे उपरोक्त दिनांक पर प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में पूर्वाह्न 11ृ बजे से अपराह्न 3 बजे तक निरीक्षण कर सकते है या लिखित रूप सेअपनी आपत्ति दे सकते है। उपरोक्त दिनांक में तहसील के स्टाफ सूची के साथ उपस्थित रहेगें। आज सर्वे के दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी के उपस्थित में सूची लोगो को पढ कर सुनाया गयां

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं