समाचारविभिन्न रोजगारपकर योजनाओं में वितरण किया गया ऋण-MIRZAPUR

विभिन्न रोजगारपकर योजनाओं में वितरण किया गया ऋण-MIRZAPUR

मीरजापुर, 12 दिसम्बर 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज कलेक्ट्ेट सभागार में जिला उद्दयो्रग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मीरजापुर के द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिये ऋण वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युयवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद कालीन, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना तथा स्टैण्डअप योजना के अन्तर्गत चयनित लभार्थियों को विभिन्न बैकों से स्वीकृत ऋण को वितरित किया गया। वितरण के दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत कुल 09 लाभार्थियों को कुल 118 लाख के प्रोजेक्ट को ऋण स्वीकृति की गयी तथा ओडीओपी वित्त पोषण योजना में 03 लाभार्थियों को रू0 75 लाख की ऋण स्वीकृति की गयी तथा 02 लाभार्थी को रू0 50 लाख की वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को 17 लाख के प्रोजेक्ट की स्वीकृति पत्र के साथ-साथ मुद्रा येाजना अन्तर्गत 07 लाभार्थियों को 13.10 लाखप तथा स्टैण्डअप इंडिया के तहत एक लाभार्थी को रू0 20 लाख के ़ण स्वीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 05 लाभार्थी को ई-रिक्शा की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी द्वारा वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने इस दौरा सभी लाभार्थियों से कहा कि ऋण के पैसे का सदुपयोग करें तथा प्रत्येक माह बैक का आने वाला किश्ता की भरताई भी करें ताकि सभी का रोजगार बढे और सफलता की ओर बढे। कार्यक्रम में उपायुक्त वी0के0चैधरी, अग्रणी बै।क प्रबन्धक अजय कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग वी0के0 गुप्ता, प्रबन्धक राजधारी गौतम उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं