समाचारवृक्षारोपण के बाद छात्रों को निशुल्क पुस्तके व् बैग किया वितरित-MIRZAPUR

वृक्षारोपण के बाद छात्रों को निशुल्क पुस्तके व् बैग किया वितरित-MIRZAPUR

मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र में स्थित मां विंध्यवासिनी BTC कॉलेज में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर छात्रों को पेड़ पौधों के प्रति जागरुक किया | वृक्ष के महत्व के बारे में विस्तार से वहां उपस्थित प्राचार्य , अध्यापक व् कॉलेज मैनेजमेंट टीम ने उपस्थित छात्रों को अवगत कराया और बताया कि इस सीजन में जुलाई माह में खासतौर पर लगाए गए पौधे वृक्ष बनने में ज्यादा सफल होते हैं | उपयुक्त माहौल के साथ वातावरण भी पौधों की वृद्धि के लिए उम्दा माना जाता है | आज के दौर में पेड़ों के महत्व के बारे में सभी को जानना आवश्यक हो गया है | साथ ही साथ समस्त जीव के उज्जवल भविष्य व जीवनदायिनी के रूप में पौधारोपण करना आवश्यक हो गया है | जितना आवश्यक पौधे का रोपण है उतना ही आवश्यक उसका रखरखाव उसके पोषण का भी ख्याल हम सबको रखना चाहिए, ताकि वृक्ष के फल का व उसके द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन का जीव आनंद ले सके और आने वाले वातावरण की अनुकूलता बनी रहे| इसलिए हम सबको आवश्यक है कि हम आज अपने अपने हाथों से पौधों का रोपण करें| इस कार्यक्रम के बाद स्कूल के ही छात्रों को निशुल्क बैग व पुस्तके भी प्रदान की गई ताकि उनको किसी भी प्रकार की शैक्षिक समानता में दिक्कत न हो | विद्यालय में निरंतर छात्रों के हित के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया जाता रहा है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं