
शनिवार को रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव द्वारा अक्तूबर माह के अपने छठवें कार्यक्रम के रुप में विन्ध्याचल स्थित वृद्धाश्रम में दीपावली उपहार वितरण का एक अत्यन्त पुनीत सेवा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम की सभी वृद्ध एवं बेसहारा महिलाओं को दिवाली के उपहार के रुप में रजाई मिठाई पैकेट व मोमबत्ती का पैकेट वितरित किया गया तथा वृद्धाश्रम में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने का संकल्प लिया गया। उपहार पाते ही सभी महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे एवं उन्होंने रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के सभी सदस्यों पर आशीर्वाद के रुप में पुष्प वर्षा की तथा सभी रोटैरियन्स के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना भी की।
क्लब अध्यक्ष रो0 हिमांशु जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव हमेशा की भांति आगे भी इस तरह के सभी सेवा कार्यों को करते रहने के लिये सदैव तत्पर रहेगा। अंत में कार्यक्रम संयोजक रमन पाहवा एवं शिवम अग्रवाल ने सभी को दिवाली की शुभकामनायें दीं तथा कार्यक्रम में सभी के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से निखिल अग्रवाल, संदीप जैन, आशीष मेहरोत्रा, अखिलेश सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, डाॅ0 सुकुमार बागची, मयंक राज, सकल नारायण मौर्या, जोखू सोनकर, श्याम सुन्दर आदि लोग उपस्थित रहे।