समाचारवृद्ध आश्रम में पहुंचकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने महिलाओं को देसी...

वृद्ध आश्रम में पहुंचकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने महिलाओं को देसी घी से निर्मित भोजन कराया

अन्तर्राष्ट्रीय बृद्ध जन दिवस के पावन पर्व पर आज बृद्ध महिला आश्रम बिन्ध्याचल मिरजापुर मे बहुत ही भब्य हषौल्लास के साथ मनाया गया।आज कायँक्रम का उद्घाटन विधायक प.रत्नाकर मिश्र ने माताओं का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा कर उनके स्वास्थ्य उत्तम भबिष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी,तथा आश्रम सँचालन मे हमेशा सहयोग करने का भरोसा दिया ।मुख्य अतिथि के रुप मे बिकास कुमार बैद्य आई.पी.एस कमाडेंट पी. ए.सी.मिरजापुर द्वारा माताओं पर पुष्प वर्षा कर उनके सुन्दर भबिष्य के लिए बधाई दी।प्रमुख समाज सेविका बिभा बैद्य पत्नी बिकास कुमार बैद्य आइ.पी.एस.ने भी माताओं के सहयोग के लिए हमेशा खडे रहने का वादा किया। मिरजापुर जनपद के जीला कमान्डेंट होमगार्ड बी.के.सिंह जो हमेशा गरीबों के सहयोग एवं बृद्ध महिला आश्रम के सँरक्षक के रुप में हमेशा अपना सहयोग करते रहते हैं।आश्रम के हर सूख दुख मे अपना योगदान बराबर निभाते रहते है।आज माताओं के हर जरूरत को पूरा करने के लिए माताओं से भरोसा दिया।पाल्क सँस्थान के बच्चों ने आज इस शुभ अवसर पर तरह तरह के भक्ति गीतों तथा नृत्य कर सबका मन मोह लिया।आज माताओं को अन्तर्राष्ट्रीय बृद्ध जन दिवस के पावन अवसर पर विधायक रत्नाकर मीश्र ने माताओं को शाम का भोजन शुद्ध देशी घी मे कराने का सहयोग प्रदान किया। ईस मौके पर विधायक प.रत्नाकर मिश्रा , बिकास कुमार बैद्य आइ.पी.एस. बी.के.सिह जिला कमान्डेंट होमगार्ड, गिरीश चन्द यादव जिला प्रोवेशन अधिकारी
डा.मन्जू यादव महिला कल्याण अधिकारी पाल्क सँस्थान के प्रमुख अमित कुमार जायसवाल द्वारा सभी माताओं को फल,वस्त्र ,मिष्ठान, बिस्किट बितरण किया । इस मौके पर काशी बिद्या पीठ के छात्र नेता आशिष कुमार मौयँ, प्रमुख समाज सेविका सबिता बरनवाल ,मनोज बरनवाल शुभ्रा एजूकेशन सोसायटी के प्रबंधक सिकंदर मौयँ, आश्रम की

अधिक्षिका रूपा काऊन्सलर श्याम सुंदर मौयँ. सीमा, रागिनी, नीलू सभी लोग कायँक्रम मे उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं