समाचारवैश्य समुदाय की एकता के लिए नई कमेटी का हुआ गठन, समुदाय...

वैश्य समुदाय की एकता के लिए नई कमेटी का हुआ गठन, समुदाय में हर्ष का माहौल

मीरजापुर।  *अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर* की बैठक श्री कृष्णा अलंकार मंदिर ज्वैलर्स,चौबे टोला स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर की नई कमेटी के टीम पर विचार किया गया जिसमें *गोकुल अग्रवाल को सर्वसम्मिति से नया जिलाअध्यक्ष चुना गया।* 
नव निर्वाचित अध्यक्ष गोकुल अग्रवाल ने सबके समक्ष *नए टीम की घोषणा की जिसमें आशुतोष अग्रवाल को जिला महामंत्री, पंकज खत्री को जिला कोषाध्यक्ष, एडवोकेट आशुतोष अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष, सुमित अग्रवाल एवं आयुष कुमार सर्राफ को जिला मंत्री , शुभम गुप्ता को नगर अध्यक्ष बनाया गया । जिला कार्यकारिणी में वैभव जायसवाल, क्षितिज बुधिया, मनोज अग्रवाल एवं संजय केसरवानी को शामिल किया गया ।* बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने नए टीम को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर के संरक्षक ज्ञान चंद्र अग्रवाल, श्यामकृष्ण गुप्ता, ज्ञान चंद्र गुप्ता, विजय जायसवाल, मदन गोपाल सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं