आज दिनांक 07.01.2021 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत बीएसए कैम्पस में इण्डिको कार में शशिकान्त त्रिपाठी पुत्र ओंकार नाथ त्रिपाठी उम्र करीब-52 वर्ष निवासी बरियाघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर हाल पता पटेंगरा नाला थाना विन्ध्याचल की मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर , चौकी प्रभारी वासलीगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ज्ञात हुआ कि मृतक शशिकान्त उपरोक्त अपने परिवारीजन से अलग अपना जीवनयापन कर रहे थे । थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दें दी गई है तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार