समाचारशहीद उद्यान में योग शिविर प्रारंभ,मिर्जापुर

शहीद उद्यान में योग शिविर प्रारंभ,मिर्जापुर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में लाला लाजपत राय शहीद उद्यान योग समिति के द्वारा निःशुल्क योग शिविर आज से प्रारंभ हो गया ।यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 7:00 तक चलेगा ।

आज प्रथम दिन योगाचार्य प्रमोद चंद्र अग्रवाल ने आए हुए सभी योग प्रेमियों को योग के महत्व के बारे में बताया कि यदि हम आधा घंटा भी योग और प्राणायाम प्रतिदिन करते हैं तो हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं । आज के समय में अनाज, सब्जी, फल ,मसाला, घी, तेल, दवाइयां सब कुछ नकली आ रही हैं । ऐसे समय में अपने आप को स्वस्थ रखना एक चुनौती भरा कार्य है।
हमारे ऋषि महर्षियों ने योग के द्वारा दीर्घायु और स्वस्थ जीवन का रहस्य बताया है ।

इस शिविर में स्त्री- पुरुष, बच्चे सभी सम्मिलित थे । पहले दिन ही लोगों में उत्साह दिखाई दिया। इस योग शिविर का समापन 21 जून को होगा l

इस योग शिविर में गोविंद शर्मा एवं पवन अग्रवाल ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं