इमिलियाचट्टी(मिर्जापुर) देशभर में आज धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है वहीं मंदिरों में भोले बाबा का दर्शन करने के लिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगा हुआ है इसी प्रकार बाबा मंगलेश्वर महादेव शिव मंदिर को फूल माला से सजाया गया है शिव भक्त मंदिर में बेलपत्र कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं। इसी तरह घासीपुर बासाढ़ी में भी बाबा मंगलेश्वर महादेव मंदिर में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने का बहुत महत्व है। मान्यता है कि इस दिन अगर भोलेनाथ को खुश कर लिया तो आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं ।बाबा के दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़ सुबह से ही लाइन लगा कर जयकारा लगाते हुए पूजा पाठ कर रहे है। पुराणों में कहा गया है की जो भी भक्त आज के दिन यहाँ पर दर्शन करता है उसकी सभी मुरादे बाबा भोलेनाथ पूरी करते है ।सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए दर्शन पूजन कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार घासीपुर बसाढ़ी के मंदिर की कहानी यह है कि 2003 में पहाड़ पर पत्थर की खुदाई करते समय शिवलिंग आकार का पत्थर दिखाई दिया, तब से यहां पर मंदिर का निर्माण कराकर बड़ा शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा कर तभी से यहां पूजा अर्चना करते श्रद्धालु चलेआ रहें हैं यहां पहाड़ पर बना मंदिर आस्था का केंद्र बन गया, आपको बताते चलें कि यह मंदिर मिर्जापुर जनपद के घासीपुर बसाढ़ी के पूरब में पहाड़ों के बीच है खास बात यह है कि यहां के शिवलिंग के अर्घा में पानी डालते हैं श्रद्धालु तो पानी अरघा के अंदर चला जाता है, स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है, वहीं शिवरात्रि के दिन मंदिर प्रांगण में कुस्ती दंगल का आयोजन किया जाता है इस कुस्ती दंगल के मुख्य अतिथि के रूप में अहरौरा नगरपालिका के चेयरमैन गुलाब मौर्या रहे मुख्य अतिथि ने फिता काटकर कुस्ती दंगल का उद्घाटन किया, मुख्य अतिथि ने कहा कि मंदिर के लिए हमारे तरफ से 51 हजार रुपए मंदिर के लिए व एक सोलर लाइट की व्यवस्था व मंदिर के पास व आसपास लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी मुख्य अतिथि के तरफ से, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम सिंह पटेल ने किया, तथा संचालन फणिंद्र श्रीवास्तव ने किया व अभिषेक सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया, वहीं मंदिर के अध्यक्ष अभिषेक सिंह पटेल , उपाध्यक्ष अभय मौर्या, लवकुश पटेल, विनोद कुमार, शौकत अली,परमेश मौर्या, संजय यादव,पखन्डू , निगम, प्रहलाद सिंह मंडल अध्यक्ष किसान यूनियन, सिद्ध नाथ सिंह भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष, रामबिलास,धिरज पांडेय, रामनाथ, मुहम्मद ऐनुल,ताज मुहम्मद, ज्योती सिंह पटेल खिलाड़ी, रामसकल यादव, चंदन पाण्डेय,महेन्द्र बाबा, शिवपुज यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, रामभजन सिंह, लालमनि देवी,रामपोष सिंह, सहित काफी लोग उपस्थित रहे,
शिवरात्रि के पर्व पर मिर्जापुर के धरा पर बही भक्ति की धारा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5