मिर्जापुर,
जनपद मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी रंजीत मौर्या के पुत्र शुभांशु मौर्या का चयन कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल आफ इंडिया (कैग) की इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर हुआ है। शनिवार देर शाम परिणाम आया। परिणाम आते ही जनपद मिर्जापुर में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी । सफल छात्र के पिता रंजीत मौर्या ने बताया कि इंटर तक की पढ़ाई शुभांशु मौर्या ने सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल से किया है।
शुभांशु के दोस्तों के अलावा उनके परिजन रिश्तेदार के साथ तमाम छात्र छात्राएं हर्षित नजर आए दरअसल शुभांशु मौर्य के पिता पत्रकारिता के साथ-साथ कारपेट व्यवसाई भी हैं ।शुभांशु ने बताया कि कड़े परिश्रम का परिणाम है उनका चयन हुआ है और वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। सफलता पर उन्होंने अपने
आज अत्यंत सुखद रहा। केंद्र सरकार की नौकरी पाने की इच्छा लाखो छात्रों में होती है जनपद मिर्जापुर के बेटे ने परीक्षा पास करके जनपद मिर्जापुर का नाम रोशन किया है। शुभांशु की माता अनीता मौर्या ने अपने बेटे की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है की उनकी बेटी भी अपने भाई के रास्ते चलकर परिवार के साथ जनपद का नाम रोशन करेगी।