आज दिनांक 12.10.2021 को समय करीब 16.30 बजे थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नारायणपुर अन्तर्गत सिकिया मोड़ के पास पिकअप का टॉयर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई । जिसमें करीब 10-15 लोग सवार थे , जो टेढ़ुवा बीर बाबा मंदिर से दर्शन पूजन कर वाराणसी वापस जा रहे थे । पिकअप में सवार 05 लोग 1-आशा पत्नी रामजी पटेल उम्र करीब-50 वर्ष निवासिनी लोहता थाना लोहता वाराणसी, 2-मंजू पत्नी बचाऊ उम्र करीब-46 वर्ष निवासिनी कनेरी गंगापुर थाना राजातालाब वाराणसी, 3-सुनीता पत्नी नन्दलाल उम्र करीब-46 वर्ष, 4-ममता पत्नी बेचन पटेल उम्र करीब-44 वर्ष, 5-अनिल पटेल (वाहन चालक)पुत्र रामसेवक पटेल उम्र करीब-44 वर्ष निवासीगण पहड़िया कैण्ट वाराणसी चोटिल हो गए । सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणपुर द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायल उपरोक्त 05 लोगो को इलाज हेतु भिजवाया गया, जिन्हे हल्की प्रवृत्ति की चोटे आयी थी वर्तमान में घायलो की स्थिति सामान्य है ।
खचाखच श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5