संदिग्ध अवस्था में मौत पर पहुची पुलिस

48

आज दिनांक 27-01-2022 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोसीपुर थाना जिगना निवासी लाल चंद पुत्र बेचन बिन्द थाना स्थानीय पर सूचना दिए कि मेरी मां जड़ावती देवी उम्र लगभग 75 वर्ष खाना खाकर डेरा पर सोई थी सुबह जा कर मैं देखा तो मेरी मां मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष जिगना मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा की कारवाई कर रही है ला एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है