समाचारसंदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय बालिका की लाश कुएं से पुलिस ने...

संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय बालिका की लाश कुएं से पुलिस ने किया बरामद ,मिर्जापुर




आज दिनांकः12.03.2023 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरगवां में एक बालिका का शव कुएं में होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतका के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया । मृतका की पहचान लक्ष्मी पटेल उम्र करीब-19 वर्ष निवासिनी बरगवां थाना चुनार जनपद मीरजापुर के रूप में हुई । कुआ मृतका के घर से करीब 700-800 मीटर दूर खेत के पास स्थित है । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -