समाचारसंदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी-MIRZAPUR

संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी-MIRZAPUR

.पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि के निर्देशन मे दि0-22.01.2017 को समय 10 बजे से 15 बजे तक जनपद मीरजापुर के अवैध डग्गामार, तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी साथ हि यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद मे बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये। इस दौरान प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सहित प्रत्येक थाने का अधिकांश पुलिस बल रोड पर था। चेकिंग के दौरान कुल *110 वाहनों का चालान व 101 वाहन से 33600/ रू0सम्मन शुल्क* वसूल किया गया।

*थाना को मड़िहान* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 22.01.2017 को समय 10.30 बजे उ0 नि0 राकेश कुमार वर्मा चौकी प्रभारी राजगढ़ मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि ग्राम राजगढ़ के पास से अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र शिवधारी नि0 बहिकटवॉ थाना मड़िहान मीरजापुर को एक 40 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 40/17 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं