समाचारसड़क हादसे में मामा बाल-बाल बचा भांजी की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

सड़क हादसे में मामा बाल-बाल बचा भांजी की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

*आज दिनांक 04.09.2020 को समय 15.30 थाना लालगंज के बरौधा चौकी अंतर्गत रीवा मीरजापुर मार्ग पर बरौधा पुल के पास अपने मामा मुकेश निवासी झरवलिया कोराव जनपद प्रयागराज के साथ बाइक नंबर यूपी 70 ए0के0 6113 से अपने ननिहाल को जा रही सपना पुत्र संतोष निवासी मानिकपुर थाना लालगंज मीराजपुर उम्र-17 वर्ष का ट्रक नंबर यूपी 67 टी 7422 से एक्सीडेन्ट से हो जाने के कारण मृत्यु हो गयी, मृतका के मामा को कोई चोटे नही आयी है, प्रभारी निरीक्षक लालगंज , चौ0प्र0 बरौधा द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं