समाचारसड़क हादसे में 50 वर्सीय सीताराम की मौत ,मिर्जापुर

सड़क हादसे में 50 वर्सीय सीताराम की मौत ,मिर्जापुर

*आज दिनांक 04.02.2021 को समय 10:30 बजे के करीब थाना लालगंज पर वादी गुड्डू प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी परसिया गोकुल थाना लालगंज द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 02.02. 2021 को मेरे पिता सीताराम पुत्र बंशीराम उम्र 50 वर्ष किसी कार्यवस लालगंज गए हुए थे वापस आते बस्तरामोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा समय 19:00 बजे के करीब धक्का मार दिया गया, जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मीरजापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं