सफाई अभियान के तहत डी0एम0 ने किया महिला अस्पताल का निरीक्षण-MIRZAPUR

48

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 09 दिसम्बर 2019- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश व स्वच्छता अभ्यिान के तहत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज सफाई करते हुये महिला अस्पताल पहुॅचकर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कियां। इस दौरान जिलाधिकारी पीपीपी माडल से बने अस्पताल में गये जहां पर मरीज तो थे परन्तु फर्श पर काफी धूल जमा देख कडी नारजगी व्यक्त करते हुये व्यवस्थापक को बुलाकर सफाई का निर्देश दियां। तदुपरान्त जिलाधिकारी ने अस्पताल के बाहर भरे पानी को देख असंतोष व्यक्त किया तथा सीवर को बंद कराने का निर्देश दियां। इसी क्रम में जिलाधिकारी महिला अस्पताल गये तथा प्रसूति वार्ड में जाकर मरीजों से वार्ता की तथा दवा आदि सहित मिल रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी लीं । इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ईओ0 नगर पालिका मीरजापुर विनय तिवारी, उपस्थित रहे।