समाचारसफाई पर रहे विशेष व्यवस्था-गन्दगी पाये जाने पर नपेगें सम्बंधित अधिकारी-आनन्द कुमार...

सफाई पर रहे विशेष व्यवस्था-गन्दगी पाये जाने पर नपेगें सम्बंधित अधिकारी-आनन्द कुमार सिंह

तीन अप्रैल तक पूरा करें मेला की सभी व्यस्थायें -मण्डलायुक्त
मीरजापुर,,29 मार्च, 2019- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 5/6 अर्पेल की रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला की सभी व्यवस्थायें आगामी 03अप्रैल तक किसी भी दशा में पूर्ण करा लिया जाये। आयुक्त आनन्द कुमार सिंह, डी0आई0जी0 पीयुष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आज विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन के सभागार में मेला से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मण्डलायुक्त् सिंह ने नगर पालिका व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये यदि कहीं भी गन्दगी पायी जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त् ने कहा कि सभी सफाइ कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर उस क्षेत्र के सफाई नायक तथा सफाई कर्मी का नाम व मोबाइल नम्बर की सूची तैयार कर नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाले यात्रियों के वाहन को खडा करने के लिये बनाये गये वाहन स्टंेण्ड बिना नगर पालिका व जिला पंचायत के क्षेत्र में अपर मुख्य अधिकारी के अनुमति अवश्य प्राप्त करलें, इसके अलावा सभी वाहन स्टैण्डों पर नगर पालिका द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट लिख कर बोर्ड लगाया जाये। उन्होंने कहा कि घाटों पर लगाये जाने वाल बैरीकंटिंग मजबूत रहे तथा घाटों पर जहा तक यात्रियों को नहाने की व्यवस्था हो उसके आगे गहरा पानी है लिखकर बोर्ड लगा दें। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्र्याप्त मात्रा में चिकित्सकों की स्वास्थ्य शिविर पर रहे तथा दवाइयों की उपलब्धता बनाये रखें। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी जिन्हें मेला के लिये जिम्मेदारी दी गयी है वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें, शक्तिपीठ के धाम में बार-बार सेवा करने का सौभाग्य नहीं प्राप्त होता।

इस अवसर पर डी0आई0पी0 पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी वाहन स्टैण्ड पर रैअ का बोर्ड नहीं पाया गया या उसके द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूली की शिकायत प्राप्त होती है सम्बंधित वाहन स्टैण्ड मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेले मेला के तैयारियों के बारे में आयुक्त को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में इस बार नगर पालिका द्वारा कराये जाने वाले कार्यो में से मात्र 11 कार्य कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप् मेला क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई व्यवस्था करायी जा रही है, इसके अलावा श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल हेतु जन निगम के द्वारा सभी हैण्डपम्पों की मरम्मत, ओवर हेड टेैकों की सफाई, आदि करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक बिन्दुओं पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयीं जो अपहने अपने क्षेत्र में प्रत्येक बिन्दु पर नजर रखेंगे ।

इस अवसर पर बताया कि मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु 14 टैंकर नगर पालिका, 6 टैक्कर जल निगम के द्वारा तथा जिला पंचायत विभाग के भी टैंकर मेला में लगाये जायेगें। विद्युत विभाग के द्वारा 6 अतिरिक्त ट्ा्रसफार्मर की व्यवस्था तथा 24 घंटे विद्युत आपूति की व्यवस्था रहेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में खोले गये चिकित्सा शिविरों में 22 फार्मासिस्ट, 44 डाक्टर, 12 वार्ड व्याय, व आठ स्टाफ नर्स तथा 36 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों/अधिकारियों की अनवरत 24 घंटे तैनाजी रहेगी। बैठक में सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकारण, अधिशासी नगर पालिका, जल निगम,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, विद्यत, लोक निर्माण विभाग, स्टेशन अधीक्षक विन्ध्याचल, सहित सभी सम्बंधित अधिकरियिों ने अपने-अपने विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप् पाण्डेय,नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, पण्डा समाज के अध्यक्ष व सहित सभी पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं