9453821310- जनपद मीरजापुर पीआरवी 1079 थाना पड़री अन्तर्र्गत दिनांक 14.10.2018 को समय 15.35 बजे अपने नियमित चक्रमण मार्ग पर थी कि अकसौली चौराहा पर भीड़ देखकर पीआरवी के कर्मचारी रूके तो देखा कि रोड पर एक मोटर सार्इकिल व दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़े थे। पीआरवी के कर्मचरियों ने स्वत: संज्ञान लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए घायलों में से अधिक गम्भीर विनोद हरिजन पुत्र लालमुनी निवासी भुर्इली थाना को0देहात को पीआरवी से जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए और तत्काल ही 108 को भी खुद ही काल करते हुए दुसरे घायल अनिल कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी सिंधोरा थाना पड़री को भी जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। जानकारी में आया कि दोनो जीजा साले थे। समय से घायलों को जिला अस्पताल पहुॅचाने पर डाक्टरों द्वारा चिकित्सा प्रारम्भ करते हुए टिप्पणी भी की गयी कि प्राथमिक उपचार व समय से अस्पताल आ जाने से इनकी जान बचने की पूरी सम्भावना है। घायलों के परिजनों को अस्पताल में देख-रेख हेतु पीआरवी द्वारा बुला कर अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी। लोगों द्वारा पीआरवी के उक्त कृत्य की प्रशंसा की गयी ।
समय पर पीआरवी की मिली मदद से बची जान-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5