समाचारसमाजसेवी कैलाश नाथ उमर वैश्य के पुण्यतिथि पर जनपद मिर्जापुर में विभिन्न...

समाजसेवी कैलाश नाथ उमर वैश्य के पुण्यतिथि पर जनपद मिर्जापुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

मिर्जापुर जनपद में प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं जाने-माने समाजसेवी कैलाश नाथ उमर वैश्य की पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा उमर वैश्य परिषद ने भी वेबीनार आयोजन कर कैलाश नाथ उमर वैश्य को सच्चा श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
बताते चलें कि मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाला ऐतिहासिक व जनपद की शान पक्के घाट का निर्माण कैलाश नाथ उमर वैश्य के ससुराल पक्ष की देन है। अपने जीवन काल के दौरान समाजसेवी कैलाश नाथ ऊपर वैश्य ने कई विद्यालयों में कमरों का निर्माण करा कर छात्रों के बैठने की उत्तम व्यवस्था का सर्वोत्तम प्रबंधन तत्कालीन समय में किया था। किशन प्रसाद की गली में स्थित प्राचीन गद्दी पर बृहद रूप से नाग पंचमी मनाए जाने की परंपरा का निर्वाह उनके द्वारा ऐतिहासिक रूप से किया जाता रहा है। समूचे इलाके में नाग पंचमी के पर्व पर प्रसाद का वितरण बड़े ही धूमधाम से किया जाता था ।जिसको आज भी लोग याद करते हैं। अपने जीवन का मुख्य समय लोगों की सेवा करने व यथासंभव अपना सर्वस्व समाज को देने की उनकी प्रेरणा से ओतप्रोत होकर आज भी उनके परिजन उनके बताए मार्गो पर चलकर क्षमता अनुसार समाज की विभिन्न सेवाओं में लगे हैं। कई राजनीतिक दलों के प्रिय कैलाश नाथ उमर को आज विभिन्न राजनीतिक दलों ने व सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी ने भी पुण्यतिथि पर उनको याद किया। संगठनों की तरफ से उनकी याद में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों ने उनके द्वारा सर्वाधिक रूप से गरीबों को भोजन कराने ,स्वास्थ्य के लिए नगदी धनराशि उपलब्ध कराने व ठिठुरन के वक्त कंबल वितरण करने जैसे तमाम कार्य को याद किया और कहा कि अचल संपत्तियों का भी कैलाशनाथ ऊपर वैश्य ने दान देकर एक मिसाल पेश किया था।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव ने भी उनके बताये रास्ते पर चलने की संगठन को नसीहत दी बैठक में प्रमोद देव पांडे, राजकुमार सिंह पटेल, विमलेश अग्रहरि व् अन्य उपस्थित थे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं