समूह से समृद्धि की ओर-MIRZAPUR

79

VIRENDRA GUPTA – सीखड़ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन विकास खण्ड सीखड़ के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें 34 समूह की महिला सदस्या उपस्थित रही जिन्हें स्टार्ट अप रिवाल्विंग फंड सीआईएफ सीसीएल को कुल 1777500 धन राशि का चेक प्रदान किया गया कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अमीर राम, विशाल कुमार प्रबंधक आर्यावर्त बैंक सीखड़,अमरेश कुमार झा प्रबंधक इलाहाबाद पाहो,शिव शंकर सिंह प्रबंधक आर्यावर्त बैंक रामगढ़ , सुमित कुमार प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मगरहा,के के सिंह एडीओ आईएसबी सीखड़, लाल बहादुर पटेल ब्लॉक मिशन मैनेजर ,दिनेश मधुकर ब्लॉक मिशन मैनेजर सीखड़ व 34 समूह की महिला सदस्या आदि उपस्थित रहे |