समाचारसांप काटने के बाद झाड़-फूंक में समय बिताने से किशोरी की मौत...

सांप काटने के बाद झाड़-फूंक में समय बिताने से किशोरी की मौत ,मिर्जापुर

*सांप काटने से किशोरी की मौत*

*मिर्ज़ापुर।* चुनार थाना क्षेत्र के नुनौटी पुरवा कोदवारी में सांप काटने से किशोरी की मौत हो गई।
मृतका संगीता गोंड 14 वर्ष पुत्री लक्षमण शनिवार की रात्रि को बाहर निकली तब तक सांप पैर में काट लिया।
परिजन झाड़-फूक कराने घोरावल सोनभद्र के खनदेउर ले गए। जहां पर उसकी मौत हो गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं