VIRENDRA GUPTA-नरायनपुर(मीरजापुर) साईंनाथ हास्पिटल नरायनपुर के डायरेक्टर डा० अमित कुमार तिवारी द्वारा पुलिस कर्मियों के सहयोग से पुलिस चौकी नरायनपुर में गरीब,असहाय व निर्बल लोगों को पुड़ी, सब्जी,शुद्ध पेयजल वितरित किया गया।साईंनाथ हास्पिटल के डायरेक्टर डा० ए०के० तिवारी ने बताया कि गरीबों में लन्च पैकेट का वितरण पूरे लाकडाउन के दौरान 14 अप्रेल तक साईंनाथ हास्पिटल नरायनपुर के सहयोग से किया जायेगा। इस दौरान डायरेक्टर डा अमित कुमार तिवारी,डा आर सी विश्वकर्मा,विनोद कुमार, सिपाही सन्तोष चौधरी,नमोनारायण सहित हास्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे।
साईंनाथ हास्पिटल द्वारा जरूरत मंदों में बांटा गया लंच पैकेट-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5