आज दिनांक 22.04.2021 को समय करीब 04.00 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारीपट्टी निवासिनी भगवानी देवी पत्नी स्व0 राममूरत यादव उम्र करीब-62 वर्ष का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया । परिजनों द्वारा इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां भगवानी देवी उपरोक्त की मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार