समाचारसिटी क्लब में खड़ी गाड़ी में लगी आग पर, पाया गया काबू

सिटी क्लब में खड़ी गाड़ी में लगी आग पर, पाया गया काबू

मिर्जापुर ,सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब के मैदान में जन सहयोग एवम विकास संस्थान सोरांव,प्रयागराज के द्वारा शिल्प मेला प्रदर्शनी चल रही है जहाँ पर किसी कारणवश आग लग गई। आग प्रदर्शनी से सटे नगरपालिका के चलता-फिरता शौचालय की गाड़ी में लगी। कैसे और किस परिस्थितियों में लगी अभी यह स्पष्ट नही है।फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुचकर आग को काबू में किया। कोई नुकसान और कोई हताहत नही हुआ। बस शौचालय पूरी तरह जल गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं