सिनेमा हॉल के एक कमरे में फांसी पर लटकता हुआ लाश पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर

95


आज दिनांक 05.07.2021 को थाना को0शहर पर लवकुश प्रसाद पुत्र स्व0 रामलखन निवासी डॉ एरन की गली डकीनगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनका छोटा भाई विश्वनाथ प्रसाद उर्फ बबलू उम्र करीब-44 वर्ष थाना को0शहर अन्तर्गत स्थित राज मंदिर सिनेमा हॉल, भटवा की पोखरी पर रहकर देखभाल करते थे, जो सिनेमा हॉल के एक कमरे में पंखे में रस्सी से फांसी लगा ली । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।