समाचारचुनौतियों से सीधे टकराने वाली ,जनभागीदारी से चलने वाली मोदी सरकार है-नितिन...

चुनौतियों से सीधे टकराने वाली ,जनभागीदारी से चलने वाली मोदी सरकार है-नितिन विश्वकर्मा

मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विधार्थी परिषद् के पूर्व संगठन मंत्री नगर उपाध्यक्ष भाजपा नितिन विश्वकर्मा ने अपने विचार वयक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार जन अकांक्षाओ को पूरी करने वाली,भष्ट्राचार मुक्त सरकार, सीधे चुनौतियों से सीधे टकराने वाली ,जनभागीदारी से चलने वाली मोदी सरकार है।2014 मे जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो बढ़ी इमारत की नीव रखने का काम हुआ,डेढ़ करोड़ आम गरीब जनता को घर देने
का काम,8करोड़ महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देकर स्वच्छ ईघन बेहतर जीवन का काम, फोरलेन ,6 लेन सडकों का तीव्र गति से निर्माण कार्य , स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में 9करोड़ शौचालय का निर्माण, मुदा लोन दारा नौजवानों को रोजगार देने का काम ,किसान भाइयों को किसान सम्मान निधी योजना,दारा प्रति वष् (6000 ) मजदूर भाईयो को पेशन, मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। दुसरी पारी में मोदी सरकार ने 100 दिन में बिना रुके बिना डिगे,बिना झुके, जो 70 सालों मे नही हो पाया, कश्मीर से धारा 370,35A, खत्मा कर देश को एक करने का काम,विपक्ष को यह नही समझ आया यह क्या हुआ, मोदी सरकार की विदेश नीति का यह परिणाम रहा कि कश्मीर पर पूरी दुनिया ने कहा कि हम भारत के साथ , पाकिस्तान को हर मोर्चे पर उसकी हैसियत बताई। नारी न्याय, नारी गरिमा को बचाने के लिए, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ से आजादी दिलाने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार ने करके दिखाया है। विदेशों मे दिखती ताकत,चन्द्रयान की उंची उडान ,संसद मे ज्यादा काम, बैको का महाविलय,मंदी को चुनौती मानकर,सत्ता मे असम्भव को साधने वाली मोदी सरकार के ऊपर आम जनता का अटूट विश्वास मोदी है तो मुमकिन है। मोदी सरकार जो कहती है वो करती है ऐसी मजबूत लीडरशिप आज देश में लोकप्रिय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं