VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 07 अप्रैल 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज अमृत योजनान्तर्गत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा निमार्णाधीन ओझला नाला के पास सीवर लाइन कार्य एवं सीवेज ट्रीट प्लाट विन्ध्याचल का गहनता से निरीक्षण कर मानकपूर्ण एवं निश्चित समय सीमा मे पूर्ण करने का निर्देश दिया। ओझला नाला यू0जी0डी0 पाइप लाइन विन्ध्याचल मे सीवर लाइन हेतु शिवपुर, विन्ध्याचल, कांतित एवं बसोही मे एस0टी0पी0 द्वारा सीवर लाइन के कार्यो का स्थलीय एवं रोड मैप निरीक्षण करते हुये सीवर लाइन को जल्द शुरू करने को कहा। सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाट के विभिन्न अवसंरचनाओ का स्थलीय परीक्षण कर आश्वयक दिशा निर्देश दिये एवं सीवेज बेस्ट वाटर को साफ रखने हेतु विभिन्न मशीनो एवं टैंको का परीक्षण कर प्रदूषण नियंत्रण पर बल दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सोमवार को प्रदूषण बोर्ड के क्रियानवन्य हेतु एक आवश्यक बैठक कर इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सुनिश्चितता तय की जाये। मौके पर अधिशाषी अभियन्ता गंगा प्रदूषण अफजल अली खान एवं ठेकेदार आदि उपस्थित रहें।
सीवर लाइन एवं सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध पूर्ण हो-जिलाधिकारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5