*
भावा मिर्जापुर
राजगढ़ ब्लाक के 79 क्षेत्र पंचायत संख्या के क्षेत्र करौंदा से सुमन कुमारी निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष वर्तमान पंचायतसदस्य की मौत हो गई थी जिसके चलते सीट रिक्त हो गई थी जिस पर चुनाव होना था पर किसी व्यक्ति द्वारा कोई पत्र न भरे जाने से निर्विरोध निर्वाचित हो गई
निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी राज कपूर सिंह एवं ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा उक्त सदस्य को प्रमाण पत्र जारी किया गया।
इस मौके पर शिव कुमारी रामप्रताप अपना दल के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह दुखरनसिह ओमप्रकाश सिंह जितेंद्र सिंह मुन्नरसिह राम ललित आदि लोग उपस्थित रहे।
सुमन कुमारी बनी करौंदा निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5