9453821310-कहने को तो सरकार की तरफ से दिव्यांगों के लिए तमाम योजनाएं व सुविधाएं दी जा रही हैं जिस में मुख्य रुप से यातायात के लिए सरकारी बस पर निशुल्क सेवा दिव्यांगों को दी जाती है लेकिन जब कोई दिव्यांग सरकारी बस को हाथ देता है तो बस रुकने के बजाय स्पीड बढ़ा कर चल दे तो ऐसी दशा में दिव्यांग के ऊपर मानसिक पीड़ा के साथ साथ सामाजिक रूप से भी अपमान होने की बात ओईनवा चट्टी के मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने मीडिया से बताया | इम्तियाज अहमद ने मांग किया कि ओईनवा चट्टी पर स्टॉपेज शेड होने के बावजूद भी सरकारी बस नहीं रुकती ना रुकने की वजह फ्री सेवा से परहेज का आकलन का आरोप लगाते हुए इम्तियाज का मानना है कि थाना जमालपुर ब्लाक जमालपुर के ओईनवा चट्टी जिला मिर्ज़ापुर पर बस नियमित रूप से रुके जिससे इलाके के लोगों के साथ-साथ दिव्यांगजन भी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ ले सके|
दिव्यांगों द्वारा हाथ देने पर सरकारी बस नहीं रुकती-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5