मिर्जापुर के जिला पंचायत सभागार कक्ष में आज दिनांक 10,१, 2019 को ग्राम विकास अधिकारी संघ मिर्जापुर के तत्वाधान में मंडली अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें अधिकारी विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि तमाम सरकारी योजनाओं को और बेहतर ढंग से संचालित किया जाए इसके लिए जनपद के संबंधित अन्य बड़े अधिकारियों के साथ संघ के पदाधिकारियों की गहन समीक्षा हुई। आरिका इंटरप्राइजेज के मालिक अंकुर जयसवाल ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उन्होंने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है स्वच्छता मिशन के इस अभियान में जब भी वह अपना योगदान करते हैं तो उनको इस काम के लिए राष्ट्र भक्तों के विचारों से ओतप्रोत होकर इस मिशन को तहे दिल से पूरा करते हैं । अंकुर जयसवाल की तरफ से कई यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया गया था जिसमें महिलाओं के उपयोग के बाद नैपकिन के बेहतर निस्तारण रूपी यंत्र प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े, कचरे के बेहतर निष्पादन के लिए भी आवश्यक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया था। कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भी मौजूद थे प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि मंडल स्तर के इस कार्यक्रम में प्रयास किया जा रहा है कि तमाम योजनाओं के संचालन में आ रही दिक्कतों के विषय पर भी अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की जाए। हमारी कोशिश है कि जिले स्तर में आ रही समस्याओं का निस्तारण जिले स्तर से और यदि मंडल स्तर से भी दिक्कतें हो तो मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करके सरकारी योजनाओं के संचालन को और सहजता वह बेहतर ढंग से किया जाए।
होम समाचार