9453821310- पंचायत भवन खम्हरिया कला मे सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 660 मरीजों का पंजीकरण व जांच व उपचार किया गया ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा 0मुकेश प्रसाद ने बताया कि 47 गर्भवती महिलाओं 54 नेत्ररोगियो सहित अन्य रोग का जांच व इलाज के साथ ही उचित सलाह सुझाव दिया गया ।जांच टीम मे डा.एस.डी.मिश्रा ,डा.महेंद्र चौधीरी ,डा.सिद्धि नाथ दुबे व सुरेश तिवारी, संजीव सिंह, सचिव सिंह,द विश्व दिपक त्रिपाठी , हरिशंकर प्रजापति, डा.ममता, डा.सोनिया ,डा.सनिया दुबे आदि रहे ।स्वास्थ शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान पन्नलाल पटेल, शिवचन्द्र मिश्रा,अशोक पाठक, रामजीत, सरोज आदि उपस्थित रहे ।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर किया गया उपचार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5