9453821310- आज दिनांक ३० /११/२०१८ को मिर्जापुर लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय में कांटेस्ट आई क्यू ओलंपियाड की फाइनल राउंड प्रतियोगिता हुई| जिसमे कक्षा 3 से 11 तक के 72 छात्र सम्मिलित हुए | इस प्रतियोगिता का पहला राउंड अगस्त में हुआ था, जिसमें 128 बच्चों ने प्रतिभाग किया था और 72 बच्चे फाइनल राउंड में पहुंचे थे | इसका परिणाम अगले महीने तक आने की उम्मीद है |विद्यालय में बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए स्विट्जरलैंड के मोटिवेशनल स्पीकर मार्कल विलियम का आगमन हुआ | उन्होंने छात्रों को जीवन में सफलता के दो मंत्र बताएं- अपने आप पर विश्वास करो तथा अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से लग जाओ | उनके विचारों से बच्चे उत्साहित दिखे | प्रधानाचार्य ने धन्यवाद व्यक्त किया |
स्विट्जरलैंड के मोटिवेशनल स्पीकर का हुआ आगमन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5