समाचारहम सब रहेंगे एक काम करेंगे नेक अनेक -रोहित जायसवाल

हम सब रहेंगे एक काम करेंगे नेक अनेक -रोहित जायसवाल

*✒स्थापना दिवस पर राहगीरों को पिलाई शर्बत*
*मानवता की राह में सेतुबंध बना जायसवाल समाज*
*✒प्यासे को पानी पिलाना सच्ची मानवता है*। दुनिया में इंसानियत की भलाई के लिए कार्य करना ईश्वर की इबादत करने के बराबर है और यही कार्य कर रहा है बेल्हा का जायसवाल समाज। मानवता की राह में जायसवाल समाज एक सेतुबंध की भाति काम कर रहा है। अपने स्थापना दिवस के अवसर पर जायसवाल समाज प्रतापगढ़ द्वारा सोमवार को शहर के भंगव चुंगी चौराहे पर तपती गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए शर्बत वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात डॉ दयाशंकर जायसवाल व उनकी पत्नी शांति देवी ने सहस्रबाहु अर्जुन महराज की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम जी जायसवाल ने कहा कि गर्मी में राहगीरों की सेवा करने से पुण्य मिलता है। जिलामंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि समाज का गठन के एक साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम रखा गया।समाज आगे बढ़ता रहे । *✒हम सब रहेंगे एक, काम करेंगे नेक अनेक* इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल ने कहा की चिलचिलाती धूप में और प्रचंड गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाना वास्तव में पुण्य का कार्य है और हम हमेशा इसके लिए तत्पर रहेंगे। महामंत्री विजय जायसवाल, विपिन जायसवाल प्रधान, राजेश जायसवाल, सुधीर जायसवाल, प्रधान सोनू जायसवाल , सक्रिय सदस्य हिमांशु जायसवाल , मुकेश जायसवाल ,चन्दन जायसवाल सोनू, मूलचन्द्र, नवीन, कान्हा, रोहित, आशु, शिवा, बच्चा , अनुराग, नवीन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं