सोनभद्र से मिर्ज़ापुर की तरफ तेज गति से जा रही हाईबा डम्फर सोमवार को शायं5बजे कोटवांपाण्डेय गांव के समीप सड़क पार करते समय दो लोगों को कुचल दिया।एक अज्ञात अधेड़ उम्र लगभग50वर्ष की मौके पर मौत हो गयी।स्थानीय गांव नवासिनी दुर्गावती40वर्षपत्नी बच्चालाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गयी।सूचना पर पहुँचे परिजन घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल जिलाअस्पताल ले गए।इधर जानकारी होते ही ग्रामीणों ने मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग जाम कर दिया।मड़िहान एसडीएम चंद्रपाल तिवारी व आपरेशन सीओ केपी सिंह के समझानेबुझाने पर एक घंटे बाद जाम खुला।
होम समाचार