*आज दिनांक 2.1.2021 को समय 23:00 बजे के करीब थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत संगमोहाल में एक ट्रक एमएच 40 बीजी 8211 अनियंत्रित होकर पिकअप व ठेला को धक्का मारते पुल के नीचे घुस गया, किसी को चोट नही आई है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
होम समाचार