समाचार₹20000 शहीदों के परिवार की सहायता के लिए -मझवां विधायिका

₹20000 शहीदों के परिवार की सहायता के लिए -मझवां विधायिका

कछवां/मीरजापुर*
आदर्श नगर पंचायत कछवां के तेजबहादुर वार्ड स्थित गुरूवार को कछवां कैम्ब्रिज माध्यमिक विद्यालय में शहीदो के परिवारों के साहायतार्थ हेतु 20 हजार रूपए कैम्ब्रिज माध्यमिक विद्यालय से भारत सरकार को दिया गया । यह अनुदान विद्यालय से दुसरी बार दिया जा रहा हैं ।पहली बार नगर पंचायत कछवां के चेयरमैन पनधारी कुमार यादव के द्वारा मीरजापुर जिलाधिकारी को दिया गया । इस बार इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि मझवां विधायक शुचिश्मिता मौर्या थी जिनके द्वारा यह धन राशि भारत सरकार को भेजा गया हैं ।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने कहां की जब तक मैं जीवित रहुगां तब तक यह अनुदान हर महिने शहिदों के परिजनों के सहायतार्थ भेजा जाऐगा । वहीं तेजबहादुर वार्ड की सभासद बंदना ने सहिद जवानों के बारे में विस्तार रूप से बताया लोगों को बताया कि कछवां कैम्ब्रिज कालेज के प्रबंधक संजय सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए की गरीबों और शहीदों के परिवार को सहायता दिया जाता है। इसके बाद मुख्य अतिथि मझवां विधायिका शुचिश्मीता मौर्या ने कहा यह ₹20000 भारत सरकार को शहीदों के परिवार की सहायता के लिए दिया जा रहा है| मैं विद्यालय के बच्चों का और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीज्ञांती सिंह और बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं कि यह दिन रात दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती रहें। इस दौरान इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादव ,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र नरायन सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, मक्शुदन शर्मा ,तारक नाथ भारती, वंदना सिंह ,विजय गुप्ता, संतोष सिंह,जितेन्द्र कुमार गुप्ता ,दिनेश कुमार गुप्ता, मनोज पांडे ,सनातन सिंह आदि ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं