क्राइम ब्यूरोबोलेरो में लदे 35.200 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 01...

बोलेरो में लदे 35.200 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 01 लाख 76 हजार) के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांक – 27.02.2022*
*थाना हलिया पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बोलेरो में लदे 35.200 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 01 लाख 76 हजार) के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में व कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27.02.2022 को थानाध्यक्ष हलिया अनिल कुमार सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन में मामूर थे कि मुखबिरी द्वारा बताया गया कि ड्रमण्डगंज की तरफ से एक सफेद रंग की TOYOTA-COROLLA-ALTIS कार जिसमें मादक पदार्थ (गांजा) लदा है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष हलिया व स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा गुलाब तिराहे से वाहन उपरोक्त में सवार तीन अभियुक्तों 1. विजय शंकर प्रजापति पुत्र राजबली प्रजापति नि0 बिहसड़ा थाना जिगना जिला मीरजापुर 2. बृजेश कुमार पुत्र स्व0 महादेव गौतम नि0 बालागंज थाना घुंघटेर जिला बाराबंकी, 3. शिवरतन पुत्र छोटे लाल बिन्द नि0 सेमरी थाना विन्ध्याचल जिला मीरजापुर को हिरासत मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या CG 04 DP 8100 TOYOTA-COROLLA- ALTIS की तलासी से 35.200 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना हलिया पर एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । वाहन उपरोक्त का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही करने पर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. विजय शंकर प्रजापति पुत्र राजबली प्रजापति नि0 बिहसड़ा थाना जिगना जिला मीरजापुर उम्र करीब 29 वर्ष ।
2. बृजेश कुमार पुत्र स्व0 महादेव गौतम नि0 बालागंज थाना घुंघटेर जि0 बाराबंकी उम्र करीब 20 वर्ष ।
3. शिवरतन पुत्र छोटे लाल बिन्द नि0 सेमरी थाना विन्ध्याचल जि0 मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
1- 35.200 किग्रा अवैध गांजा
2- वाहन संख्या CG 04 DP 8100 TOYOTA-COROLLA- ALTIS
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय-*
थाना हलिया अंतर्गत गुलाब तिराहा के पास से दिनांक- 27.02.2022 को समय 00.10 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1. थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह – थानाध्यक्ष थाना हलिया
2. उ0नि0 श्री रामनगीना यादव – चौकी प्रभारी मतवार
3. उ0नि0 श्री रामबहादुर राय – चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज
4. उ0नि0 श्री राजेश जी चौबे – प्रभारी स्वाट/सर्विलांस
5. उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव – स्वाट टीम प्रभारी
6. हे0का0 सन्तोष राय – चौकी ड्रमण्डगंज
7. हे0का0 मो0 सरफराज अहमद – चौकी ड्रमण्डगंज
8. HC विरेन्द्र सरोज – स्वाट टीम
9. HC राज सिंह राणा – स्वाट टीम
10. HC बृजेश सिंह – सर्विलांस टीम
11. का0 संदीप राय – स्वाट टीम
12. का0 नितिन कुमार सिंह – सर्विलांस सेल
13. का0 जितेन्द्र कुमार पटेल – थाना हलिया
14. का0 मनोज पासवान – चौकी मतवार

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं