समाचार02 अवैध शस्त्रों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

02 अवैध शस्त्रों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना विन्ध्याचल में 02 अवैध शस्त्रों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार 02 कारतूस भी बरामद एवं अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा थाना चुनार व अदलहाट में कुल 03 व्यक्तियों का शान्तिभंग में चालान किया गया|
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल के पर्यवेक्षण में थाना विन्ध्याचल में पंजीकृत मु0अ0सं0-263/18 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त फैजी अहमद उर्फ मोनू खाँ पुत्र कादिर खाँ निवासी चेतगंज थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर व घटना में शामिल अभियुक्ता को थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा को थाना हलिया पुलिस द्वारा पूर्व में ही बरामद किया |पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना विन्ध्याचल में दिनाँक-03-10-2018 की रात्रि में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 राजेश चौबे थाना विन्ध्याचल मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि तभी जरिये मुखबिर दो अपराधियों द्वारा असलहों के साथ किसी घटना को अंजाम देने हेतु जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर उ0नि0 राजेश चौबे, उ0नि0 अनिल सिंह, कां0 सचिन राय व कां0 शाहिद अंसारी के साथ अपराधियों की तलाश में लग गये। उक्त पुलिस टीम अभी महुआरी तिराहा के पास पहुँची थी कि दोनों अभियुक्त असलहों के साथ दिखायी दिये जिसपर पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह किये बिना ही दोनों अभियुक्तों क्रमशः 1- विजय यादव पुत्र इन्द्रबली यादव निवासी डोंगरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 01 अदद अवैध एसबीबीएल तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस व दूसरे अभियुक्त लालबहादुर यादव पुत्र इन्द्रबली यादव निवासी डोंगरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया उक्त के सम्बन्ध में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विन्ध्याचल में क्रमशः मु0अ0सं0-265/18 व 266/18 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः1- विजय यादव पुत्र इन्द्रबली यादव निवासी डोंगरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।2- लालबहादुर यादव पुत्र इन्द्रबली यादव निवासी डोंगरा पहाड़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
विवरण बरामदगीः
1- प्रथम अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध एसबीबीएल तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस
2- दूसरे अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. उ0नि0 राजेश चौबे थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 अनिल सिंह थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
3. आरक्षी सचिन राय थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
4. आरक्षी शाहिद अन्सारी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 03 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैःथाना चुनार में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः1- महेन्द्र पुत्र मुन्नी लाल निवासी शुकुलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
थाना अदलहाट में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः
1- राजेश पुत्र रामजी निवासी रूपौधा थाना अदलहाट मीरजापुर।
2- दिलीप पुत्र हरिदास निवासी रूपौधा थाना अदलहाट मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं