03 शातिर किस्म के पेशेवर अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर; थाना चुनार —

84


*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांकः* 31.01.2022
*
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पर शातिर किस्म के 03 पेशेवर अपराधियों 1-इन्द्रजीत उर्फ पांचू पुत्र छविनाथ बिन्द, 2-शशि कुमार उर्फ टोनी पुत्र रामफल सिंह, 3-अरविन्द कुमार सिंह पुत्र फौजदार सिंह निवासी बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर, जो अपने भौतिक लाभ हेतु समाज विरोधी क्रियाकलाप करने व अन्य गंभीर प्रवृत्ति के अपराध कारित करने के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि इनके विरूद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा या गवाही करने की हिम्मत नही करता है । गिरोह के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपाल प्रसाद गुप्ता द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 31.01.2022 को थाना चुनार पर उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।