*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः22.11.2022 को उ0नि0 नीलम त्रिपाठी चौकी प्रभारी वासलीगंज मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.रिपू उर्फ विजय 2.गोकुल निवासीगण तहसील रोड महुवरिया थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से मंदिर से चोरी हुई सामान बरामद —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.11.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत छिलवल नाथ मंदिर के पुजारी श्री चमनलाल पुत्र स्व0भोलानाथ द्वारा लिखित तहरीर मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर से पीतल का गागर, तांबे का लोटा, आरती की थाली सहित अन्य सामान चोरी होने के सम्बन्ध में दिया गया । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-265/2022 धारा 380,457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त मंदिर में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए सामान बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः22.11.2022 को उ0नि0 कमलेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से 03 शातिर चोरों 1.राजन उपाध्याय निवासी लोहदीकला थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 2.प्रदुम्न मिश्रा, 3.सुनील मिश्रा निवासीगण विजयपुरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुआ पीतल का गागर, तांबे का लोटा, आरती की थाली सहित अन्य सामान बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिये तथा सामानों की बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये । उक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3- थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः22.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक पड़री माधव सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.बसन्ता पुत्र बलई निवासी गडौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2.धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र बसन्तलाल उपाध्याय निवासी टेंगराही थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना जिगना-03
थाना सन्तनगर-02
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-02