समाचार04 मोटर साइकिल चोर, चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलों के...

04 मोटर साइकिल चोर, चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*जनपद मीरजापुर* *दिनांक-26.02.2021*
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 04 मोटर साइकिल चोर, चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.02.2021 को उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी अदलपुरा मय हमराह उ0नि0 योगेन्द्रनाथ यादव चौकी प्रभारी चकगम्भीरा थाना चुनार ग्राम मेड़िया तिराहे पर गश्त/ वाहन चेकिंग में मामूर थे इस दौरान मुखबीर सूचना पर धौहा पहाड़ी के पास से दो मोटर सायकिल पर सवार चार व्यक्ति 1- शैलेष पुत्र रविशंकर निवासी भागलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर , 2- अजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र संतोष कुमार निवासी धनसिरिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3-साकेत उर्फ गोलू पुत्र विजय बहादुर नि0 पुखरौल थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 4- गुप्तेश्वर पुत्र मैनेजर निवासी भागलपुर थाना मड़िहान को समय 18.25 बजे गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल स्पलेन्डर पल्स व स्पलेन्डर प्रो बरामद किया गया, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नें बताया कि हमलोग जनपद सोनभद्र व मीरजापुर से मोटर साइकिल चोरी करते है, और बेचते है। उनकी निशानदेही पर धौहा पहाड़ी के पीछे छुपा कर रखी गयी कुल 04 अदद अन्य चोरी की मो0सा0 बरामद किया, इस प्रकार 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 06 मोटर साइकिले बरामद की गयी। इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी का स्थान तथा दिनांक व समय -*
धौहाँ पहाड़ी के पास, दिनांक 25.02.2021 समय 18.25 बजे।
*नाम – पता अभियुक्त¬¬-*
1. शैलेष पुत्र रविशंकर निवासी भागलपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
2. अजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र संतोष कुमार निवासी धनसिरिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
3. साकेत उर्फ गोलू पुत्र विजय बहादुर नि0 पुखरौल थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4. गुप्तेश्वर पुत्र मैनेजर निवासी भागलपुर थाना मड़िहान ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. मो0सा0 चे0नं0- MBLHA10ASDHD56858 व इजन नं0- HA10ELDHD36399 , नम्बर प्लेट नही है।
2. मो0सा0 चे0नं0- MBLHA10EJ9HC28586 व इजन नं0- HA10EA9HC89195 काली रंग की स्पेलेण्डर प्लस रंग काली की नम्बर प्लेट नही है।
3. मो0सा0 चे0नं0-MBLHAW032K9A25867 व इजन नं0- HA11ENK9A04823 HF DELUXE काली व नीली, नम्बर प्लेट नही है।
4. मो0सा0 चे0नं0- C7NK217626 व इजन नं0- E55NK231021 LML फ्रीडम सिल्वर कलर की, नम्बर प्लेट नही है।
5. मो0सा0 चे0नं0- MD2A11CZ7DWEO1255 व इंजन नं0- DHZWDE45882 बजाज पल्सर 150 सीसी काली , नम्बर प्लेट नही है।
6. मो0सा0 इंजन न0 H10EG12042 CD 100 SS रंग लाल , नम्बर प्टेल नही है।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 राम सिंहाशन शर्मा चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
2. उ0नि0 योगेन्द्रनाथ यादव चौकी प्रभारी चकगम्भीरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
3. हे0का0 कृष्णा कुमार यादव चौकी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4. हे0का0 अशोक सिंह चौकी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
5. हे0का0 प्रमोद कुमार चौकी चकगम्भीरा थान चुनार जनपद मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं