समाचार12 अगस्त को भी मिर्जापुर पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में किया...

12 अगस्त को भी मिर्जापुर पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में किया कार्यवाही

*1-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
*A-* दिनांक 10.08.2020 को थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम नकहरा के पास एक डीसीएम ट्रक से मो0सा0 सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेन्ट हो गया था, जिसके संबंध में मृतक के भाई दीनानथ गुप्ता पुत्र स्व0 राधेश्याम गुप्ता निवासी बड़ागांव थाना चुनार मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तव चालक मो0 रिजवान पुत्र मो0 इस्माईल निवासी सिरी थाना सिरी जनपद टुमकूर राज्य कर्नाटक को उ0नि0 हरेराम यादव थाना चुनार मयहमराह का0 अरुण यादव द्वारा भग्गल की मडई नकहरा के पास से दिनांक 12.08.2020 को समय लगभग 12.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*B-* दिनांक 10.08.2020 को थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम आराजी लाइन में पुराने जमीन बटवारे के विवाद में मारपीट हुई थी जिसमें वादी बसन्ती देवी पत्नी भोले बिन्द निवासी आराजी लाइन थाना चुनार मीरजापुर द्वारा थाना चुनार पर नामजद 03 अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 11.08.2020 को अभियोग पंजीकृत कराया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तगण 1-लाले,काशी दिलीप पुत्रगण कैलाश निवासी आऱाजीलाइन सुल्तानपुर थाना चुनार मीरजापुर को उ0नि0 संजय यादव चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार मयहमराह का0 अजय कुमार पासवान द्वारा आराजी लाइन अभियुक्तों के घर से दिनांक 12.08.2020 को समय लगभग 12.10 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*2-* *थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
दिनांक 04.08.2020 की रात्रि लगभग 20.00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के शुक्लहा में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों के मध्य लाठी डंडे और ईट पत्थर से मारपीट हुई थी,जिसमें दोनो पक्षों के तहरीर पर थाना को0 कटरा पर दो अभियोग मु0अ0स0-160/2020 व मु0अ0स0-161/2020 पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0-160/2020 के वांछित अभियुक्त जोखू बिन्द पुत्र स्व0 सुनील निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर को उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना को0 कटरा मयहमराह का0 महताब,का0 संदीप सिंह द्वारा अभियुक्त के घर से आज दिनांक 12.08.2020 को समय 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया व मु0अ0स0-161/2020 में वाछिंत अभियुक्त दिनेश सोनकर पुत्र शंकर सोनकर निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर को उ0नि0 रामधनी सिंह थाना को0 कटरा मयहमराह का0 संजय यादव द्वारा अभियुक्त के घर से दिनांक 12.08.2020 को समय लगभग 12.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 34 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. भरत पुत्र त्रिभुवन नाथ निवासी गिरधर चौराहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2. लक्ष्मण पुत्र ओमकार निवासी गिरधर चौराहा थाना को0 कटरा मीरजापुर।
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1- बब्बू पुत्र विश्वनाथ निवासी हरिपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
2- रामकिर्तन पुत्र विश्वनाथ निवासी हरिपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. शशिमणि पुत्र घनश्याम निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
2. आनन्द पुत्र चक्रधर निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
3. उमाकान्त पुत्र चक्रधर निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
4. प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
5. विनीत पुत्र जगदीश निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
6. लालता पुत्र शिवबिहारी निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
7. गनेश पुत्र जयंती प्रसाद निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
8. अजय पुत्र लालता प्रसाद निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
9. कृष्णा पुत्र गायत्री प्रसाद निवासी खरिहट कला थाना लालगंज मीरजापुर।
*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मुन्ना पुत्र मोहन निवासी हनुमान पड़रा थाना को0 देहात मीरजापुर।
2. मनोज पुत्र फेकई निवासी हनुमान पड़रा थाना को0 देहात मीरजापुर।
3. राकेश पुत्र रामनाथ निवासी देवखरा थाना को0 देहात मीरजापुर।
4. बालकिशुन पुत्र रामधारी निवासी देवखरा थाना को0 देहात मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-मोहित पुत्र श्रीश्याम निवासी पाली थाना जिगना मीरजापुर।
2-शिवबहादुर पुत्र गोपाल निवासी परमानपुर थाना जिगना मीरजापुर।
3-अंकित पुत्र अमरनाथ निवासी परमानपुर थाना जिगना मीरजापुर
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. महेन्द्र पुत्र बसन्त निवासी खोराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर।
2. जितेन्द्र पुत्र बसन्त निवासी खोराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर।
3. छोटक पुत्र बाके निवासी खोराडीह थाना अहरौरा मीरजापुर।
4. विनोद पुत्र लक्ष्मण निवासी बावन जी पहाड़ी थाना अहरौरा मीरजापुर।
5. अशोक पुत्र रामधनी निवासी बावन जी पहाड़ी थाना अहरौरा मीरजापुर।
6. उपेन्द्र पुत्र सुक्कू निवासी बावन जी पहाड़ी थाना अहरौरा मीरजापुर।
7. योगेश पुत्र लक्ष्मण निवासी बावन जी पहाड़ी थाना अहरौरा मीरजापुर।
8. जितेन्द्र पुत्र अशोक निवासी बावन जी पहाड़ी थाना अहरौरा मीरजापुर।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-जितेन्द्र पुत्र कल्लू निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
2-कल्लू पुत्र लुधुर निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-दिनेश पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी पुरैनिया थाना चुनार मीरजापुर।
2-राहुल पुत्र कैलाश निवासी नकहरा थाना चुनार मीरजापुर।
3-शिवशंकर पुत्र चौथी राम निवासी नकहरा थाना चुनार मीरजापुर।
4-नन्दलाल पुत्र चौथी राम निवासी नकहरा थाना चुनार मीरजापुर।
5-प्रह्लाद पुत्र प्रभु निवासी बेलबीर थाना चुनार मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं