आज दिनांक 19.09.2021 को समय करीब 09.45 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत बभनी घाट (ग्राम नदीनी के पास)में स्नान के दौरान छाया दुबे पुत्री दिलीप उम्र करीब-13 वर्ष निवासी बभनी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर की डूब जाने की सूचना पर थाना विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोतखोरो की मदद से तलाश/खोजबिन की जा रही है ।
13 वर्षीय छाया दुबे के डूबने की खबर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5