वीरेंद्र गुप्ता ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि 15-15 हजार के ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह के 02 सदस्य थाना अदलहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 15-15 हजार के 02 ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर सुद्धू पुत्र सन्दु व सोनु पुत्र मुरारी निवासीगण रामपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को थाना अदलहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। सुद्धु पुत्र सन्धु व सोनू पुत्र मुरारी एक अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह के सदस्य है जो अपने गिरोह के 1-इरशाद पुत्र कतारु (गैग लीडर) 2-शमशेर पुत्र रोजन निवासीगण गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर 3- विकास पुत्र राधेश्याम 4- शुभम पुत्र कन्हैया 5-मुन्नी पुत्र 6-परदेशी पुत्र जवाहिर समस्त निवासीगण रामपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली के साथ गोवंशो की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है, उपरोक्त गैग द्वारा वर्ष-207,2018,2019 में इस गैग के विरुद्ध थाना जिगना,अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत है।,आरोप प्रमाणित होने पर गैग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना अदलहाट पर गैगस्टर एक्ट (मु0अ0स0-136/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, उपरोक्त अभियोग में सभी 08 वाछिंत अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे,जिस कारण पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभियुक्त सुद्धू व सोनू की गिरफ्तारी हेतु रुपये 15-15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था,उसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त 15-15 हजार का ईनामिया अपराधी सुद्धू पुत्र सन्दु व सोनु पुत्र मुरारी निवासीगण रामपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को दिनांक आज 25.08.2020 को समय 07.10 बजे जमालपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1-सुद्धू पुत्र सन्दु निवासी रामपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली।
2- सोनु पुत्र मुरारी निवासी रामपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
25.08.2020 समय 07.10 बजे, गिरफ्तारी का स्थान-जमालपुर तिराहा
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0-189/2017 धारा 188,406 भा0द0वि व धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-मु0अ0स0-136/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1-प्र0नि0 प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-उ0नि0 अभय नाथ यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
3-का0 अनिल मौर्या थाना अदलहाट मीरजापुर
4-दिनेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
5-जयराम राय थाना अदलहाट मीरजापुर
6-प्रशान्त यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
7नफीश अहमद थाना अदलहाट मीरजापुर
8-राजकमल गौतम थाना अदलहाट मीरजापुर
9-रमेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
10-रणजीत सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर
1-म0का0 खुश्बु यादव थाना अदलहाट मीरजापुर